पटना सिटी : वार्ड संख्या 49 में स्थित तीन जलापूर्ति पंपों में शिवपुर, गोलकपुर व घघा घाट की बोरिंग व जलापूर्ति पाइप फटने की खबर को प्रभात खबर ने बीते नौ फरवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
नतीजतन लंबित बोरिंग कार्य को निष्पादित करते हुए विभाग की ओर से घघा घाट में नयी बोरिंग कराने के लिए अपनायी गयी टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है.
अब टेंडर कार्य पूर्ण होने के उपरांत वहां पर बोरिंग का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. हालांकि, अब भी दो बोरिंग शिवपुर व गोलकपुर की स्थिति वही है. ऐसे में वहां के लोगों को भी उम्मीद है कि नयी बोरिंग की व्यवस्था सरकार की ओर से होगी. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि घघा घाट बोरिंग के समीप में ही नयी बोरिंग करायी जायेगी.इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है.
अब निर्माण कार्य कराया जायेगा. हालांकि, स्थानाभाव के कारण शिवपुर में पुरानी बोरिंग के स्थान पर नयी बोरिंग का प्रस्ताव अमल में नहीं आ सका है.
इस बात को सहायक अभियंता भी स्वीकार करते हैं. हालांकि, नागरिकों ने नयी बोरिंग रानी घाट में स्थित डॉ अरुण तिवारी के कॉर्नर के समीप में स्थित जमीन पर करायी जाये, इसके लिए आवेदन निगमायुक्त को दिया था. आवेदन की प्रतिलिपि जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी के कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री, कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, महापौर सीता साहु, निगमायुक्त, मुख्य अभियंता व वार्ड पार्षद सीमा वर्मा को सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ.
दूसरी ओर, घघा घाट में नयी बोरिंग कराने के प्रक्रिया आरंभ होने पर पेयजल संकट झेल रहे लोगों ने राहत ली है. लोगों का कहना है कि नयी बोरिंग होने से काफी हद तक समस्या का समाधान होगा. दूसरी ओर, वार्ड संख्या 56 के रसीदाचक छोटी पहाड़ी मुहल्ला में जलापूर्ति पाइप बिछाने की योजना है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सहायक अभियंता ने बताया कि इस दिशा में भी कार्य कराया जा रहा है.