पटना : जिप अध्यक्षा समेत एक दर्जन पार्षद धरने पर बैठे

जिला पर्षद को मनरेगा की क्रियान्यवन एजेंसी बनाने की है मांग पटना : जिला परिषद एवं पंचायत समिति को मनरेगा योजना की क्रियान्यवन एजेंसी बनाने की मांग व इसको लेकर टालमटोल रवैये को लेकर जिला परिषद अध्यक्षा अंजू देवी समेत करीब एक दर्जन जिला पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं. जिलाधिकारी को भेजे पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 9:25 AM
जिला पर्षद को मनरेगा की क्रियान्यवन एजेंसी बनाने की है मांग
पटना : जिला परिषद एवं पंचायत समिति को मनरेगा योजना की क्रियान्यवन एजेंसी बनाने की मांग व इसको लेकर टालमटोल रवैये को लेकर जिला परिषद अध्यक्षा अंजू देवी समेत करीब एक दर्जन जिला पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं.
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में अध्यक्षा ने कहा कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के श्रम बजट व वार्षिक कार्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर आम सभा से पारित योजनाओं को पूरा नहीं किया जा रहा है. सूबे के कई जिला पर्षद व पंचायत समितियों को मनरेगा योजना की क्रियान्वयन एजेंसी बनाते हुए कार्य कराया जा रहा है, लेकिन, पटना जिले में प्रशासन के टाल-मटोल रवैये से योजनाएं पूरी नहीं हो रही हैं. इससे जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
जिलाधिकारी को लिखे गये इस पत्र की कॉपी राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत विभाग व उससे जुड़े अधिकारियों को भी भेजी गयी है. धरना पर बैठने वाले जिला पार्षदों में रंजन राम, विजय कुमार, नागेंद्र कुमार, विश्वमोहन सिंह, मुन्नी देवी, श्वेता विश्वास, अरुण कुमार सिंह, अनिल कुमार, रंजन यादव आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version