आमलोगों की समस्याओं के प्रति दिखाएं संवेदनशीलता : सभापति

पटना: विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उच्च सदन के सदस्यों को आम लोगों की समस्याओं के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता दिखानी होगी. उन्हें दलगत भावना से उठ कर समस्याओं के निदान की दिशा में कार्य करना होगा. वह शुक्रवार को परिषद के 177वें सत्र के आरंभ के मौके पर सदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 9:34 AM

पटना: विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उच्च सदन के सदस्यों को आम लोगों की समस्याओं के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता दिखानी होगी. उन्हें दलगत भावना से उठ कर समस्याओं के निदान की दिशा में कार्य करना होगा. वह शुक्रवार को परिषद के 177वें सत्र के आरंभ के मौके पर सदन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि इस सत्र में 26 बैठकें निर्धारित हैं. आशा है कि इस सत्र में लोकहित और राज्यहित से जुड़े मुद्दे हमेशा की तरह सदन की पटल पर प्रमुखता से छाये रहेंगे.

सभापति ने पिछले दिनों सदन की सदस्यता से इस्तीफा देनेवाले देवेश चंद्र ठाकुर,नवल किशोर यादव, प्रो गुलाम गौस व मनोज कुमार सिंह के बारे में कहा कि इनमें देवेशचंद्र ठाकुर व नवल किशोर यादव पुन: सदन की सदस्यता हासिल कर हमारे बीच हैं. उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार सदन का हिस्सा बने हैं और सदन की कार्यवाही में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेंगे.

निधन पर शोकसभा : विधान परिषद के पूर्व सभापति पंडित ताराकांत झा, पूर्व विधान पार्षद डॉ वीरकेश्वर प्रसाद सिंह, केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे, पूर्व मंत्री महावीर चौधरी,पूर्व मंत्री सीताराम प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद काली राम, पूर्व विधायक यमुना यादव, पूर्व विधायक उत्तम कुमार यादव, पूर्व विधायक उमाधर प्रसाद सिंह, प्रख्यात पत्रकार व पूर्व सांसद खुशवंत सिंह के साथ-साथ राज्य के कई जिलों में इंसेफ्लाइटिस का शिकार बच्चों, मंडी में व्यास नदी हादसे के शिकार, हैदराबाद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों व मंगलवार की रात छपरा में दुर्घटनाग्रस्त राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों के निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर सदन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार की सुबह तक स्थगित कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version