पटना : 506 करोड़ से बनेगा मॉल, कैफेटेरिया और आवास
स्थायी समिति की बैठक में योजनाओं को दी गयी प्रशासनिक मंजूरी पटना : राजधानी के आर्य कुमार रोड व खेतान मार्केट के समीप कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, शरीफागंज व कमला नेहरू नगर में किफायती आवास तथा सैदपुर संप हाउस के समीप पीआरडीए कैंपस में मॉल सह मल्टीप्लेक्स बनेगा. इन योजनाओं को 506 करोड़ की लागत से पूरा […]
स्थायी समिति की बैठक में योजनाओं को दी गयी प्रशासनिक मंजूरी
पटना : राजधानी के आर्य कुमार रोड व खेतान मार्केट के समीप कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, शरीफागंज व कमला नेहरू नगर में किफायती आवास तथा सैदपुर संप हाउस के समीप पीआरडीए कैंपस में मॉल सह मल्टीप्लेक्स बनेगा. इन योजनाओं को 506 करोड़ की लागत से पूरा किया जायेगा. बुधवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में प्रशासनिक मंजूरी दे दी गयी.
बैठक में नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के प्रस्ताव पर मेयर सीता साहू के साथ-साथ स्थायी समिति के सदस्यों ने मुहर लगाते हुए कहा कि अगली बोर्ड की बैठक में एजेंडा रखें, ताकि मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए योजना पर काम शुरू किया जा सके.
दो बड़े स्लम कमला नेहरू नगर व अदालतगंज में रहने वाले लोगों के लिए 188.42 करोड़ की लागत से किफायती आवास बनेंगे. 8.06 एकड़ भूखंड के 25 प्रतिशत हिस्से में 1188 फ्लैट बनेंगे. यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, हुडको से ऋण लेकर और निगम आंतरिक राजस्व से पूरा करेगा.
कहां क्या बनेगा
नगर आयुक्त ने भंवर पोखर यानी खेतान मार्केट के समीप खाली भूखंड पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स से संबंधित प्रस्ताव को रखते हुए कहा कि जी प्लस छह फ्लोर की बिल्डिंग होगी, जिसमें 147 दुकानें और दो बेसमेंट पार्किंग की सुविधा होगी. इस पर 37.5 करोड़ खर्च होंगे.
आर्य कुमार रोड स्थित खाली भूखंड पर बनने वाले कॉम्प्लेक्स की जी प्लस पांच फ्लोर के बिल्डिंग में 205 दुकानें, एक मल्टीप्लेक्स और दो बेसमेंट पार्किंग की सुविधा होगी. इस पर 77 करोड़ खर्च होंगे. इसमें भी दुकान का आकार 200 से 220 वर्ग फुट का होगा.
सैदपुर संप हाउस के समीप पीआरडीए कैंपस में 7272 वर्ग मीटर क्षेत्र में जी प्लस छह फ्लोर के मॉल व मल्टीप्लेक्स बनेगा. इस योजना पर 113.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह योजना विकास बैंक के ऋण और ऑक्शन व बुकिंग से पूरी होगी. 1.21 करोड़ से सभी गाड़ियों में जीपीएस लगेंगे.
बहादुरपुर में निगम के 1.21 एकड़ भूखंड पर 320 छात्रों की क्षमता वाला छात्रावास बनेगा. इसमें पार्किंग की सुविधा, पार्क, मेस, मैदान, लाइब्रेरी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होगी. 39 करोड़ खर्च होंगे. वीरचंद पटेल पथ पर 85.66 लाख रुपये की लागत से कैफेटेरिया बनेगा.
बनेंगे मॉड्यूलर सामुदायिक शौचालय
स्लम में मॉड्यूलर सामुदायिक शौचालय बनाने की योजना बनायी. वहीं, आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए भी एजेंसी चयनित की गयी. इस योजना को स्वीकृति दी गयी. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि सेवाकाल में मृत कर्मियों के परिजन को अनुकंपा पर बहाल करना है.
इसको लेकर 30 जनवरी तक 74 आवेदन आये थे, जिसमें 50 आवेदन सही मिले. इन अभ्यर्थियों को अनुकंपा पर बहाल करने की अनुमति दी जाये. नगर आयुक्त के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए कहा कि अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखें, ताकि मंजूरी देकर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके.