#PulwamaAttack : राहुल गांधी ने कीर्ति आजाद को कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम तीन दिनों के लिए टाला, कहा…

पटना : दरभंगा से तीन बार भाजपा से सांसद रहने के बाद निलंबित किये गये कीर्ति आजाद आज कांग्रेस में शामिल होनेवाले थे. लेकिन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर शोक जताते हुए कांग्रेस में शामिल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 2:37 PM

पटना : दरभंगा से तीन बार भाजपा से सांसद रहने के बाद निलंबित किये गये कीर्ति आजाद आज कांग्रेस में शामिल होनेवाले थे. लेकिन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर शोक जताते हुए कांग्रेस में शामिल होने के समारोह को तीन दिनों के लिए टाल दिया है. कीर्ति आजाद अब 18 फरवरी को कांग्रेस में शामिल होंगे. तीन दिनों तक शोक मनाया जायेगा.

उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जी से भेंट हुई. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा कांग्रेस में जॉइनिंग अब 18 को होगा. तीन दिनों का शोक मनाया जायेगा. कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती. सैनिकों की शहादत पूजनीय है. उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी से मिलने के बाद उन्होंने ठीक ही निर्णय लिया है कि पुलवामा के शहीद सैनिकों के सम्मान में कांग्रेस में मेरे शामिल होने का कार्यक्रम अब 18 फरवरी को होगा. हम तीन दिनों तक शोक की स्थिति में रहेंगे.

यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने घटना पर दुख जताते हुए PM मोदी पर कसा तंज, कहा- पाक को दें मुंहतोड़ जवाब, शहीद का दर्जा देने की मांग की

हालांकि, कीर्ति आजाद ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि आज दोपहर में कांग्रेस में युवा ऊर्जावान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दोपहर दो बजे 24 अकबर रोड पर प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होउंगा. साथ ही सूचना दी थी कि आज दिनांक 15 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे राहुल गांधी के सामने मैं कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करूंगा.

Next Article

Exit mobile version