पटना : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर भिड़े छात्र और बाउंसर
पटना : सचिवालय थाने के 2एम स्ट्रैंड रोड स्थित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक तेज प्रताप के आवास पर शुक्रवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्र व बाउंसर आपस में भिड़ गये. मामला थाना पहुंचा और इस दौरान पहले तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये, लेकिन बाद में लिखित शिकायत नहीं दी. पुलिस […]
पटना : सचिवालय थाने के 2एम स्ट्रैंड रोड स्थित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक तेज प्रताप के आवास पर शुक्रवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्र व बाउंसर आपस में भिड़ गये. मामला थाना पहुंचा और इस दौरान पहले तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये, लेकिन बाद में लिखित शिकायत नहीं दी. पुलिस इस मामले में चार छात्रों मनोरंजन राजा, नितिन कुमार, सत्य राज व मनीष राज को पूछताछ के लिए लायी थी. लेकिन जब किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली, तो छोड़ दिया गया. सभी छात्र पटना कॉलेज के हैं. मनोरंजन राजा पटना कॉलेज से काउंसेलर भी हैं.
छात्रों ने आरोप लगाया था कि वे विधायक तेज प्रताप के आवास पर छात्र राजद में शामिल होने गये थे और वहां उनके साथ बाउंसरों ने मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया. सचिवालय थाने में मौजूद मनोरंजन राजा ने बताया कि छात्र राजद से जुड़े सृजन स्वराज ने जानकारी दी थी कि छात्र राजद का अध्यक्ष उन्हें बना दिया जायेगा.
वे विधायक तेज प्रताप से जा कर मिल लें. काफी संख्या में छात्र उनसे मिलने के लिए गये थे. इसी दौरान बाहरी लड़कों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद उनके बाउंसरों ने मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया, जबकि बाउंसरों ने हंगामा करने व हथियार छीनने का प्रयास करने का आरोप छात्रों पर लगाया था. सचिवालय थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत नहीं दी है. छात्रों को छोड़ दिया गया है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप से फोन पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो पायी.