पटना : अगले 36 घंटे चलेगी तेज हवा, गिरेगा दिन का पारा
पटना : अगले 36 घंटे तक तेज हवा चलेगी. बादल छाये रहेंगे. हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. इंडिया मेटेरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक 16 फरवरी तक बिहार की मौसमी दशाओं में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना है. इससे तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज हो सकती है. इधर, शुक्रवार को दिन भर बादल छाये […]
पटना : अगले 36 घंटे तक तेज हवा चलेगी. बादल छाये रहेंगे. हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. इंडिया मेटेरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक 16 फरवरी तक बिहार की मौसमी दशाओं में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना है. इससे तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज हो सकती है.
इधर, शुक्रवार को दिन भर बादल छाये रहे. शहर में कई जगह बूंदा-बांदी भी हुई. इसके चलते दिन के तापमान में गुरुवार की तुलना में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व रात का 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. जबकि, राजधानी से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान दोनों में काफी गिरावट हुई है. यहां का अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
किसानों के लिए हिदायत
मौसम साफ हो तब ही फसलों में कीटनाशकों का छिड़काव करना चाहिए, फसलों की सिंचाई रोक दें
आगत सरसों की कटाई रोक दें, सब्जियों की बोवनी के लिए खेत तैयार किया जा सकता है
मक्का में नाइट्रोजन डाल सकते हैं.
आज बारिश की पूरी संभावना है. इसके बाद मौसम साफ हो जायेगा. पश्चिमी विक्षोभ अप्रैल तक कई बार जोर मारेगा. लिहाजा अप्रैल तक बिहार में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. किसानों को इस दिशा में अभी से कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर अमल कर खेती का प्लान करना चाहिए.
—डाॅ ए सत्तार, वरिष्ठ मौसम विज्ञानी, डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, समस्तीपुर