23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन माह बाद भी प्रखंडों में यात्रियों की सुविधा पर नहीं शुरू हुआ काम

पटना : राज्य भर में प्रखंडों में आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण कर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर काम शुरू नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रखंडों में बस पड़ाव व पंचायतों में बस स्टॉप बनाने का निर्देश अक्तूबर 2018 में दिया था. मुख्यमंत्री […]

पटना : राज्य भर में प्रखंडों में आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण कर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर काम शुरू नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रखंडों में बस पड़ाव व पंचायतों में बस स्टॉप बनाने का निर्देश अक्तूबर 2018 में दिया था.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि गांव-गांव सड़क निर्माण होने से लोगों की आकांक्षाएं व अपेक्षाएं काफी बढ़ी हैं. ऐसे में प्रखंडों में बस पड़ाव व पंचायतों में बस स्टॉप का निर्माण जरूरी है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को मिली थी. तीन माह बाद बीतने पर भी यात्री सुविधाओं के लिए बस पड़ाव बनाने की दिशा में काम शुरू नहीं हो पाया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके.

जिलों से मांगी गयी रिपोर्ट
परिवहन विभाग ने सभी जिलों के डीएम से रिपोर्ट मांगी है. इसमें बस पड़ाव के लिए प्रखंडों में जमीन चिह्नित कर जानकारी देने के लिए कहा गया है. ताकि बस पड़ाव के निर्माण में आगे की कार्रवाई की जा सके.
क्या है योजना : प्रखंडों में लगभग एक एकड़ में बस पड़ाव का निर्माण होने की योजना है. बस पड़ाव में यात्री शेड बना कर शौचालय, पेयजल, बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम रहेगा. साथ ही सभी पंचायतों में बस स्टॉप निर्माण भी होना है. ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले बस स्टैंड व बस स्टॉप का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग व शहरी क्षेत्रों में पड़ने वाले बस स्टैंड का निर्माण नगर विकास व आवास विभाग को करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें