पटना : प्रदेश में गोपालन को मिलेगा बढ़ावा, ज्यादा दूध उत्पादन से बढ़ेगी आमदनी
पटना : राज्य में गोपालन को बढ़ावा दिया जायेगा. गव्य विकास योजना में गो पालन पर फोकस किया गया है. राज्य में कुल दूध उत्पादन में गाय के दूध की हिस्सेदारी 58.06 प्रतिशत है. राज्य में 92 लाख टन से अधिक दूध का उत्पादन हो रहा है. गव्य विकास से युवाओं को जोड़ा जा रहा […]
पटना : राज्य में गोपालन को बढ़ावा दिया जायेगा. गव्य विकास योजना में गो पालन पर फोकस किया गया है. राज्य में कुल दूध उत्पादन में गाय के दूध की हिस्सेदारी 58.06 प्रतिशत है. राज्य में 92 लाख टन से अधिक दूध का उत्पादन हो रहा है. गव्य विकास से युवाओं को जोड़ा जा रहा है. इस योजना से दूध का उत्पादन बढ़ेगा और लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी.
सरकार गव्य विकास के लिए अनुदान भी देती है. साल 2018-19 के बिहार आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में 2016-17 में दूध का उत्पादन 92.41 लाख टन था. इसमें गाय के दूध की हिस्सेदारी 58.06 प्रतिशत, भैंस के दूध की 39.2 फीसदी और बकरी के दूध की हिस्सेदारी 2. 2 प्रतिशत है. केंद्र सरकार भी गोपालन पर विशेष ध्यान दे रही है.
गोकुल मिशन योजना चल रही है. इसके तहत बक्सर में गोकुल ग्राम की स्थापना हो रही है. पूर्णिया में 63 करोड़ से अधिक की लागत से फ्रोजेन सीमैन बैंक बन रहा है. यहां पर उन्नत नस्ल का सांढ़ रहेंगे. दूध उत्पादन में अभी बिहार नौंवे स्थान पर है.