13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष विमान से आज लाये जायेंगे बिहार के दोनों शहीद जवानों के शव

पटना : पुलवामा फिदायीन हमले में शहीद बिहार के दोनों जवानों के शव शनिवार को विशेष विमान से पटना लाये जायेंगे. सीआरपीएफ के सूत्रों के अनुसार भागलपुर जिले के अमडंडा थाने के रतनपुर गांव निवासी रतन कुमार ठाकुर का पार्थिव शरीर सुबह सवा आठ बजे और पटना के मसौढ़ी थाने के तारेगना मठ निवासी हेड […]

पटना : पुलवामा फिदायीन हमले में शहीद बिहार के दोनों जवानों के शव शनिवार को विशेष विमान से पटना लाये जायेंगे. सीआरपीएफ के सूत्रों के अनुसार भागलपुर जिले के अमडंडा थाने के रतनपुर गांव निवासी रतन कुमार ठाकुर का पार्थिव शरीर सुबह सवा आठ बजे और पटना के मसौढ़ी थाने के तारेगना मठ निवासी हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा का शव दोपहर 12 बजे तक पहुंचने की उममीद है. पटना एयरपोर्ट पर ही दोनों शहीदों को सलामी दी जायेगी.

इसके बाद सम्मान से दोनों के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास ले जाया जायेगा. वहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार की रात डीएम की अध्यक्षता में सीआरपीएफ और जिला प्रशासन की बैठक भी हुई. जिला प्रशासन अंतिम विदाई के बाद दोनों के जवानों के परिवार को सरकार की ओर से दी जाने वाली मदद भी दे सकता है.

सीआरपीएफ हेडक्वार्टर ने शहीद हुए 42 जवानों में से 38 की सूची शुक्रवार की सुबह जारी कर दी. इसके साथ यह भी जानकारी दी गयी थी कि किस राज्य में कितने जवानों के पार्थिव शरीर रवाना कर दिये गये हैं. इस सूची में बिहार के दोनों ही जवानों के नाम नहीं थे. दोपहर के बाद सीआरपीएफ के बिहार -झारखंड सेक्टर मुख्यालय को सूचित किया गया कि वह अपनी तैयारी रखें. शनिवार को दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को भेजा जा रहा है.

मुजफ्फरपुर के जवान निरंजन भी जख्मी
पुलवामा फिदायीन हमले में मुजफ्फरपुर के तुर्की बरकुरवा के जवान निरंजन कुमार राम भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. तुर्की निवासी राजेश्वर राम के पुत्र निरंजन सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन 35 में कांस्टेबल पद पर जम्मू में तैनात हैं. शुक्रवार की दोपहर परिजनों को यह जानकारी मिली कि निरंजन जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. धमाके से निरंजन का जबड़ा फट गया है. सेना के वाहन से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल में पहुंच उनका हाल जाना. इससे पूर्व निरंजन छठ पूजा में शामिल होकर घर से ड्यूटी पर गया था.
प्रभात खबर अपील :शहीदों को दें भावभीनी श्रद्धांजलि
पुलवामा आतंकी हमले में बिहार के लाल संजय कुमार सिन्हा (मसौढ़ी, पटना) व रतन कुमार ठाकुर (भागलपुर) शहीद हुए हैं. देश की रक्षा के लिए उनकी शहादत के प्रति प्रभात खबर सम्मान प्रकट करता है. शहीद जवानों के शव शनिवार को पहुंचेंगे और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. आइए, हम सब मिलकर शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करें और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता दिखाएं. ऐसे जाबांज जवानों की बहादुरी युगों-युगों तक मिसाल रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें