विशेष विमान से आज लाये जायेंगे बिहार के दोनों शहीद जवानों के शव
पटना : पुलवामा फिदायीन हमले में शहीद बिहार के दोनों जवानों के शव शनिवार को विशेष विमान से पटना लाये जायेंगे. सीआरपीएफ के सूत्रों के अनुसार भागलपुर जिले के अमडंडा थाने के रतनपुर गांव निवासी रतन कुमार ठाकुर का पार्थिव शरीर सुबह सवा आठ बजे और पटना के मसौढ़ी थाने के तारेगना मठ निवासी हेड […]
पटना : पुलवामा फिदायीन हमले में शहीद बिहार के दोनों जवानों के शव शनिवार को विशेष विमान से पटना लाये जायेंगे. सीआरपीएफ के सूत्रों के अनुसार भागलपुर जिले के अमडंडा थाने के रतनपुर गांव निवासी रतन कुमार ठाकुर का पार्थिव शरीर सुबह सवा आठ बजे और पटना के मसौढ़ी थाने के तारेगना मठ निवासी हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा का शव दोपहर 12 बजे तक पहुंचने की उममीद है. पटना एयरपोर्ट पर ही दोनों शहीदों को सलामी दी जायेगी.
इसके बाद सम्मान से दोनों के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास ले जाया जायेगा. वहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार की रात डीएम की अध्यक्षता में सीआरपीएफ और जिला प्रशासन की बैठक भी हुई. जिला प्रशासन अंतिम विदाई के बाद दोनों के जवानों के परिवार को सरकार की ओर से दी जाने वाली मदद भी दे सकता है.
सीआरपीएफ हेडक्वार्टर ने शहीद हुए 42 जवानों में से 38 की सूची शुक्रवार की सुबह जारी कर दी. इसके साथ यह भी जानकारी दी गयी थी कि किस राज्य में कितने जवानों के पार्थिव शरीर रवाना कर दिये गये हैं. इस सूची में बिहार के दोनों ही जवानों के नाम नहीं थे. दोपहर के बाद सीआरपीएफ के बिहार -झारखंड सेक्टर मुख्यालय को सूचित किया गया कि वह अपनी तैयारी रखें. शनिवार को दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को भेजा जा रहा है.