#PulwamaAttack : पटना पहुंचा शहीदों के पार्थिव शरीर, CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि, ”भारत माता की जय” के लगे नारे
पटना : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दोनों सपूतों का पार्थिव शरीर पटना एयपोर्ट शनिवार की सुबह पहुंचा. पटना एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाये. बिहार के दोनों शहीद सपूतों रतन कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा के पार्थिव शरीर […]
पटना : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दोनों सपूतों का पार्थिव शरीर पटना एयपोर्ट शनिवार की सुबह पहुंचा. पटना एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाये. बिहार के दोनों शहीद सपूतों रतन कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
यह भी पढ़ें : हादसे में तुर्की निवासी जवान निरंजन का जबड़ा फटा, अस्पताल में भर्ती, अस्पताल पहुंचकर गृह मंत्री ने जाना हाल
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सहित कई पुलिस अफसर, जिलाधिकारी कुमार रवि समेत कई अफसर मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई लोगों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें : शहीदों पर आत्तिजनक टिप्पणी करनेवाले युवक पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने को लेकर सड़क जाम …VIDEO
Bihar: CM Nitish Kumar and RJD leader Tejashwi Yadav pay tribute to Constable Ratan Kumar Thakur and Head Constable Sanjay Kumar Sinha of CRPF who lost their lives in #PulwamaAttack. pic.twitter.com/LJ7fOOjaQN
— ANI (@ANI) February 16, 2019
इसके बाद मसौढ़ी के शहीद जवान संजय कुमार का पार्थिव शरीर तारेगना स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है. इसके बाद त्रिवेणीघाट पर शहीद की अंतिम संस्कार किया जायेगा. वहीं, शहीद रतन कुमार ठाकुर का पार्थिव शरीर को पटना में अंतिम विदाई देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : STF की बड़ी कार्रवाई : पोखरामा हत्याकांड के गवाह की हत्या करने आये चार अपराधी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से बोकारो लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत