पुलवामा हमला : वायुसेना का विमान खराब, हेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर भेजे गये बंगाल, झारखंड व ओड़िशा
पटना : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के पार्थिव शरीर को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से पटना से बंगाल, झारखंड व ओड़िशा भेजा गया. इनको लेकर आनेवाला वायुसेना का विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद खराब हो गया था. एक इंजन के र्स्टाट नहीं होने की वजह से यह विमान […]
पटना : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के पार्थिव शरीर को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से पटना से बंगाल, झारखंड व ओड़िशा भेजा गया.
इनको लेकर आनेवाला वायुसेना का विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद खराब हो गया था. एक इंजन के र्स्टाट नहीं होने की वजह से यह विमान पटना एयरपोर्ट से उड़ नहीं सका. विमान में आठ जवानों के पार्थिव शरीर थे. इसमें दो जवान बिहार के थे, जिनके पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. इसके बाद भी विमान में छह पार्थिव शरीर रखे हुए थे, जिनमें दो-दो उड़ीसा व पश्चिम बंगाल के, एक-एक असम और ओड़िशा का था.
मृतक के आश्रितों को दिया जायेगा उचित मुआवजा : डीएम
मसौढ़ी : शनिवार को संजय के पार्थिव शरीर के साथ मसौढ़ी पहुंचे जिला पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि शहीद संजय कुमार सिन्हा के आश्रितों को गृह विभाग के निर्देश के अनुसार उचित मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व घोषित मुआवजे के तहत आश्रित को वे शनिवार को 11 लाख का चेक देने गये थे, लेकिन शहीद की विधवा के नाम में तकनीकी त्रुटि के कारण वे उन्हें चेक नहीं दे सकें.
हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार ने संभवत: 11 लाख से ज्यादा मुआवजे की घोषणा की है और अब संजय की विधवा को उक्त घोषणा के मुताबिक मुआवजे की पूरी राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि शहीद की संतानों की शैक्षणिक व्यवस्था करने का भी प्रयास किया जायेगा. लोगों द्वारा संजय के गांव तक पक्का संपर्क मार्ग बनाने की मांग पर पूरा करने का आश्वासन दिया.