पटना : शहीद जवानों के परिजनों को 5-5 लाख देंगे सांसद आरके सिन्हा

पटना : भाजपा सांसद आरके सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद बिहार के सीआरपीएफ के दोनों जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. सिक्योरिटी कंपनी ‘ एसआइएस ‘ में एक-एक सदस्य को नौकरी और बच्चों की पढ़ाई में भी मदद की घोषणा की है. अपने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2019 6:07 AM
पटना : भाजपा सांसद आरके सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद बिहार के सीआरपीएफ के दोनों जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. सिक्योरिटी कंपनी ‘ एसआइएस ‘ में एक-एक सदस्य को नौकरी और बच्चों की पढ़ाई में भी मदद की घोषणा की है.
अपने एक माह का वेतन भी पीएम सहायता कोष में देंगे. सांसद सिन्हा ने पीएम से मांग की है कि हमले या मुठभेड़ में मारे जाने पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा दिया जाये. साथ ही स्कूली बच्चों को जर्मनी व इजरायल की तरह तीन से पांच वर्ष का सैनिक प्रशिक्षण अनिवार्य बनाने का सुझाव दिया.
मौन जुलूस निकाल ऑटोचालकों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पटना : शनिवार को शाम पांच बजे पटना जंक्शन टाटा पार्क टेंपो स्टैंड से डाकबंगला चौराहा तक ऑटोचालकों ने मुंह पर काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकाला.
इस दौरान डाकबंगला चौराहा पर 10 मिनट तक मौन रह कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. उसके बाद ऑटो चालकों का जत्था स्टेशन वापस हुआ. मौन जुलूस में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस फेडरेशन के राज कुमार झा, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा, सचिव नवल किशोर प्रसाद, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संध के महासचिव बिजली प्रसाद, देवेंद्र तिवारी, पप्पु यादव आदि उपस्थित थे.
शहीदों के िलए दो िमनट का मौन
पटना : पटना आरा, छपरा, सीवान एवं बक्सर में वितरक समाज ने प्रभात खबर के बैनर तले शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रख कैंडल मार्च निकाला.
इसमें पटना के वितरक राम तलेवार, बंधु झा, धीरण झा, संजय झा, जितेंद्र झा, भगवान झा, राम विनोद, सीवान के वितरक प्रमोद, मुस्तफा, सुलेमान, अजय, मुकेश, विपिन, परशुराम पांडेय एवं निखिल, छपरा के वितरक योगेंद्र जी, संजय सिंह, गोपी, प्रमोद, दीपक, सुधीर सिंह, बबलू, संदीप, अभिषेक, अनूप, साहिल, मनोज एवं बादल कुमार, आरा के वितरक शत्रुघ्न, प्रशांत, नरेश, मंटू, नीरज मिश्रा, पप्पू कुमार, सुखदेव, अशरफ, करमू, गिरी, मुन्ना एवं धर्मेंद्र, बक्सर के वितरक संजय, प्रद्युमन, सोनू, ज्ञानचंद, सुशील, संजय प्रसाद, विजय यादव, पप्पू, संजय एवं दिनेश आदि थे.

Next Article

Exit mobile version