पटना : सुशील मोदी दूसरों से देशभक्ति पर सवाल पूछ रहे : शिवानंद तिवारी

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जब देश शहीदों के गम में डूबा था, तो सुशील मोदी राजभवन में लखनवी चाट का आनंद ले रहे थे. अब दूसरों से देशभक्ति पर सवाल पूछ रहे हैं. मसूद अजहर को लेकर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2019 6:40 AM
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जब देश शहीदों के गम में डूबा था, तो सुशील मोदी राजभवन में लखनवी चाट का आनंद ले रहे थे.
अब दूसरों से देशभक्ति पर सवाल पूछ रहे हैं. मसूद अजहर को लेकर उन्होंने लालू यादव पर सवाल उठाया है. सुशील मोदी भूल जा रहे हैं कि मसूद वही है, जिसको पुलिस ने पकड़ कर जेल में बंद कर दिया था. लेकिन, इन्हीं की पार्टी की केंद्र सरकार ने जम्मू की जेल निकाल कर उसे आदर के साथ कंधार पहुंचाया था.

Next Article

Exit mobile version