बिहार : 340 में 107 बीएड कॉलेजों ने नहीं दिया एफिलिएशन का कागजात
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय के द्वारा 340 बीएड कॉलेजों की सूची जारी की गयी है. इसमें से 107 कॉलेजों ने विश्वविद्यालय से मान्यता संबंधी कागजात को प्रस्तुत नहीं किया है. वहीं 21 कॉलेज ऐसे हैं जिनका एनसीटीई से 2019-20 के लिए संबद्धता (रिकॉगनिशन) संबंधी कागजात नहीं किये हैं. इन्हें 20 फरवरी तक का समय […]
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय के द्वारा 340 बीएड कॉलेजों की सूची जारी की गयी है. इसमें से 107 कॉलेजों ने विश्वविद्यालय से मान्यता संबंधी कागजात को प्रस्तुत नहीं किया है. वहीं 21 कॉलेज ऐसे हैं जिनका एनसीटीई से 2019-20 के लिए संबद्धता (रिकॉगनिशन) संबंधी कागजात नहीं किये हैं. इन्हें 20 फरवरी तक का समय दिया गया है.
वहीं, लिस्ट संबंधी किसी तरह की आपत्ति भी 20 फरवरी तक मांगी गयी है. उक्त सूची को एनओयू के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. बीएड की प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को होनी है. 20 फरवरी तक इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है.