पटना : ‘जननायक की नीति व सिद्धांत से कभी अलग नहीं हुआ राजद’ : शिवानंद तिवारी

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राजद ही ऐसी पार्टी है, जिसने सत्ता में रहकर तथा सत्ता से बाहर रहकर भी जननायक की नीति एवं सिद्धांतों से कभी अलग नहीं हुआ. कुछ राजनीतिक दल एवं संगठन जो उनके विचारों के घोर विरोधी थे, आज उनके नाम पर राजनीतिक मार्केटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 8:08 AM
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राजद ही ऐसी पार्टी है, जिसने सत्ता में रहकर तथा सत्ता से बाहर रहकर भी जननायक की नीति एवं सिद्धांतों से कभी अलग नहीं हुआ. कुछ राजनीतिक दल एवं संगठन जो उनके विचारों के घोर विरोधी थे, आज उनके नाम पर राजनीतिक मार्केटिंग कर रहे हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को संभाल रहे हैं. जननायक का आदर्श एवं सिद्धांत ही राजद की राजनीतिक एवं सामाजिक विचारधारा है. तिवारी राजद कार्यालय में जननायक की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जननायक की विरासत को संरक्षित कर नागरिक अधिकार प्राप्त हो सकता है.
जननायक समाज के सभी दबे–कुचले तथा अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के सर्वमान्य नेता थे. वे अपने पद से नहीं बल्कि अपने चरित्र, विचार और आचरण से जाने जाते थे. उनका विचार आज भी उतना ही प्रासांगिक है, जितना कल था. कार्यक्रम के अंत में पुलवामा की घटना पर शोक जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की गयी कि इस आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान, पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय, प्रदेश कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह,मदन शर्मा, प्रो रामबली सिंह चन्द्रवंशी, निराला यादव, आभा लता, डाॅ उर्मिला ठाकुर, संजय यादव, वंशीधर पाल, पुनम झा गुड्डी, मो शाहीद जमाल ने भी विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version