लोकसभा चुनाव : राजद और कांग्रेस के बीच सीटों के समझौते पर मंथन है जारी
पटना : महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों के समझौते पर मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक राजद 18 से 20 सीटों पर और कांग्रेस 12 से 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की बची सीट सहयोगी दलों के बीच बांट दिये जायेंगे. कांग्रेस में सीट और उम्मीदवारों के नाम का आखिरी फैसला […]
पटना : महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों के समझौते पर मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक राजद 18 से 20 सीटों पर और कांग्रेस 12 से 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की बची सीट सहयोगी दलों के बीच बांट दिये जायेंगे.
कांग्रेस में सीट और उम्मीदवारों के नाम का आखिरी फैसला आलाकमान के स्तर पर किया जायेगा. वहीं, राजद में आखिरी निर्णय पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की सहमति से तेजस्वी यादव लेंगे. महागठबंधन में वाम दलों के साथ शरद यादव, जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी की पार्टी भी शामिल होगी. सपा और बसपा को भी एक-एक सीट मिल सकती है.