11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : ग्रामीणों ने पुल निर्माण का कार्य कराया बंद, प्रदर्शन और हंगामा

मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के जटडुमरी से होकर निर्माणाधीन नेउरा-दनियावां ब्रॉड गेज (बड़ी रेल लाइन) के लिए प्रस्तावित स्टेशन का स्थान पुनपुन प्रखंड के बिरजूबिगहा से बदल कर डेढ़ किलोमीटर पूरब दूसरे स्थान पर बनाने को लेकर बिरजूबिगहा समेत आधा दर्जन गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को हंगामा किया. ग्रामीणों ने बिरजूबिगहा के पास […]

मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के जटडुमरी से होकर निर्माणाधीन नेउरा-दनियावां ब्रॉड गेज (बड़ी रेल लाइन) के लिए प्रस्तावित स्टेशन का स्थान पुनपुन प्रखंड के बिरजूबिगहा से बदल कर डेढ़ किलोमीटर पूरब दूसरे स्थान पर बनाने को लेकर बिरजूबिगहा समेत आधा दर्जन गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को हंगामा किया. ग्रामीणों ने बिरजूबिगहा के पास निर्माणारत पुल के कार्य को जबरन बंद करा दिया और वहीं धरने पर बैठ गये. इससे लखना-सोनमई पथ का परिचालन भी बाधित हो गया.
इधर, निर्माण करा रही एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर गुरजंत सिंह ने बताया कि इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दे दी गयी है. उन्हें सोमवार को कार्यस्थल पर बुलाया गया है. इधर, रेलवे के अधिकारी अजय कुमार का कहना था कि इसकी कोई जानकारी हमें नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रेलमंत्री थे उसी वक्त उनके प्रयास से नेउरा से दनियावां के बीच करीब 23.8 किमी ब्रॉड गेज रेल लाइन की स्वीकृति मिली थी. 2016 में इसमें कार्य प्रारंभ भी हो गया. कार्य करा रही एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर गुरजंत सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य को 2020 तक पूरा करना है और इस तरह की लगातार आ रही बाधाओं से ससमय कार्य को पूरा करा पाना संभव नहीं हो पायेगा.
इधर, बिरजूबिगहा के ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व से ही बिरजूबिगहा में स्टेशन बनने की बात थी. विभाग बिरजूबिगहा में स्टेशन निर्माण की बात कह कर बीस कट्ठा जमीन का अधिग्रहण भी किया, लेकिन न जाने किन परिस्थिति में बिरजूबिगहा में स्टेशन का निर्माण न करा सुनसान स्थल पर करीब डेढ़ किलोमीटर पूरब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है. इसी को लेकर आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्य को बंद करा धरने पर बैठ गये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें