फुलवारीशरीफ : सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने रिटायर शिक्षक को रौंदा, हंगामा
एक घंटा तक रोड जाम उग्र लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़े फुलवारीशरीफ : तेज गति से आ रहे सीमेंट लोडेड ट्रैक्टर ने सडक पार कर रहे 62 वर्षीय रिटायर शिक्षक को रौंद दिया. हादसे में घटनास्थल ही शिक्षक की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने एक घंटा तक रोड जाम कर […]
एक घंटा तक रोड जाम उग्र लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़े
फुलवारीशरीफ : तेज गति से आ रहे सीमेंट लोडेड ट्रैक्टर ने सडक पार कर रहे 62 वर्षीय रिटायर शिक्षक को रौंद दिया. हादसे में घटनास्थल ही शिक्षक की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने एक घंटा तक रोड जाम कर दिया और कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और लोगों का समझा-बुझा कर शांत कराया. घटना रविवार की सुबह आठ बजे राम कृष्णानगर के भूपतिपुर गांव के हुई. रिटायर शिक्षक रघुनाथ राम सब्जी लाने के लिए बाजार जा रहे थे तभी हादसा हो गया.
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़ कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. थानेदार ने सड़क जाम की घटना से इनकार किया है.
ट्रेनों से गिर दो युवकों की मौत: बख्तियारपुर. जंक्शन से पूरब रामलखन सिंह यादव कॉलेज के समीप पूर्वा एक्सप्रेस डाउन से गिरकर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
घटना रविवार सुबह की है. युवक की पहचान पंडारक थाने के मझला बिगहा गांव निवासी दारोगा राय के पुत्र सुमित के रूप में हुई. वहीं, बख्तियारपुर लिंक जंक्शन के समीप अथमलगोला के सबनीमा गांव निवासी शिवदानी सिंह के पुत्र धीरज (30) की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी.