RLSP के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत तीन लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता, कहा…
पटना : बिहार प्रदेश कार्यालय में संगठन प्रभारी सह सांसद आरसीपी सिंह की मौजूदगी में रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह, मधुबनी के जटाशंकर झा एवं सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने सदस्यता ग्रहण की. सांसद आरसीपी सिंह ने जदयू में शामिल होनेवाले विभिन्न पार्टी के नेताओं का स्वागत किया है. जदयू की सदस्यता ग्रहण करने […]
पटना : बिहार प्रदेश कार्यालय में संगठन प्रभारी सह सांसद आरसीपी सिंह की मौजूदगी में रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह, मधुबनी के जटाशंकर झा एवं सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने सदस्यता ग्रहण की. सांसद आरसीपी सिंह ने जदयू में शामिल होनेवाले विभिन्न पार्टी के नेताओं का स्वागत किया है.
जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नेताओं ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली से बहुत प्रभावित हैं. बिहार में चल रही योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है. बिहार विकास की राह पर है. ऐसे में हम सभी मिलकर बिहार के विकास में भागीदार बनेंगे और पार्टी में बिना स्वार्थ के काम करेंगे. इस कारण हमने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है.