पटना : सवर्ण आरक्षण पर राजद कांग्रेस का चेहरा बेनकाब : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विधानसभा में सवर्ण आरक्षण बिल पर राजद-कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है.संसद में जहां राजद ने बिल पर हुए मतदान का विरोध किया, वहीं विधानसभा में वेल में जाकर शोर मचा, टेबुल पटक और नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. जबकि, संसद में अनमने ढंग […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विधानसभा में सवर्ण आरक्षण बिल पर राजद-कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है.संसद में जहां राजद ने बिल पर हुए मतदान का विरोध किया, वहीं विधानसभा में वेल में जाकर शोर मचा, टेबुल पटक और नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. जबकि, संसद में अनमने ढंग से सवर्ण आरक्षण बिल का समर्थन करने वाली कांग्रेस बिहार विधानसभा में तरह-तरह का संशोधन पेश कर अप्रत्यक्ष तौर पर अड़ंगा डालने की कोशिश कर रही थी. आगामी लोकसभा चुनाव में सवर्ण आरक्षण का विरोध करने वाले राजद और कांग्रेस को सवर्ण समाज सबक सिखायेगा.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों की नियुक्ति में विभागवार रिक्तियों के आधार पर आरक्षण पर आरक्षण की जगह विश्वविद्यालय को इकाई मान कर आरक्षण लागू करने के लिए दो दिन पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है. अगर पुनर्विचार याचिका पर अनुकूल फैसला नहीं आता है, तो केंद्र अध्यादेश लाकर विश्वविद्यालय को इकाई मानकर आरक्षण लागू करेगा.