पटना : मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा : प्रशांत किशोर

पटना : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों तक ऐसे युवाओं के साथ काम करना चाहता हूं, जो नेता बनना चाहते हैं. प्रशांत किशोर 17 फरवरी को अमेरिका के बोस्टन स्थित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में लेक्चर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 6:43 AM
पटना : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों तक ऐसे युवाओं के साथ काम करना चाहता हूं, जो नेता बनना चाहते हैं.
प्रशांत किशोर 17 फरवरी को अमेरिका के बोस्टन स्थित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में लेक्चर दे रहे थे. इंडिया कॉन्फ्रेंस-2019 में उनका यह लेक्चर हुआ. उन्होंने डिकोडिंग द इमरजेंट पॉलिटिक्स ऑफ यूथ एंड डिजिटल मीडिया विषय पर व्याख्यान दिया. प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझ जैसे लोगों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. कोई भी व्यक्ति चुनावी नतीजों में बदलाव नहीं ला सकता है. मेरे जैसे लोग मार्जिन में कुछ अंतर ला सकते हैं.
ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रो आशुतोष वार्ष्णेय से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधायक या सांसद के चुनाव से ज्यादा पैसा जिला परिषद के चुनाव जीतने में खर्च होता है. बहुत से विधायक और सांसद ऐसे काम कर रहे हैं, जो उनका काम नहीं है. इस तरह का काम स्थानीय निकाय का है. सांसद और विधायक कानून बनाने के लिए होते हैं.

Next Article

Exit mobile version