पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में आज से समाप्त होगी नैक की मान्यता

पटना : हर कॉलेज की पहचान उसके नैक की मान्यता से होती है. मान्यता को बनाये रखने के लिए कॉलेज में नैक कमेटी व आइक्यूएसी की कमेटी होती है. इनका काम नैक से जुड़े कामों को करना होता है. लेकिन, जेडी वीमेंस कॉलेज पिछले एक साल से कॉलेज में नैक की माान्यता को लेकर कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 8:58 AM
पटना : हर कॉलेज की पहचान उसके नैक की मान्यता से होती है. मान्यता को बनाये रखने के लिए कॉलेज में नैक कमेटी व आइक्यूएसी की कमेटी होती है.
इनका काम नैक से जुड़े कामों को करना होता है. लेकिन, जेडी वीमेंस कॉलेज पिछले एक साल से कॉलेज में नैक की माान्यता को लेकर कोई कार्य नहीं कर सकी है. कॉलेज का नैक की मान्यता 19 फरवरी को समाप्त हो जायेगी. नैक की मान्यता समाप्त हो जाने पर कॉलेज को कई सारी परेशानियों से गुजरना होगा.
कॉलेज में पहली नैक की टीम दिसंबर, 2013 में आयी थी, जिसके बाद साल 2014 में कॉलेज को नैक से बी ग्रेड प्राप्त हुआ और फंड के तौर पर दो करोड़ रुपये भी मिले.
मान्यता समाप्त होने पर होंगी ये परेशानियां : कॉलेज के नाम के साथ कोई एक्रीडेशन नहीं लिखा या बोला जा सकेगा. नये सत्र के लिए एडमिशन एक्रीडेशन के बेसिस पर होता है, ऐसे में एडमिशन में कमी हो सकती है. कॉलेज को एक्रीडेशन के बेसिस पर फंड मिलता है, जो अब नहीं हो पायेगा.
ये हैं कारण : कॉलेज में लीडरशिप में काफी फेरबदल किया गया है. साल 2017 से लेकर 2019 में कई सारी प्राचार्या आयी हैं, जिसकी वजह से नैक से जुड़ा काम नहीं हो पाया. बता दें कि इससे पिछले साल नैक कमेटी की मेंबर्स ने रिजाइन कर दिया था. नैक कमेटी का फिर से गठन फरवरी, 2018 में किया गया.
आइक्यूएसी कमेटी में भी बदलाव लाया गया. नैक एक्रेडेशन को बनाये रखने के लिए कॉलेज को एसएसआर रिपोर्ट जमा कर देनी था.
क्या कहते हैं अधिकारी
जबसे ज्वाइनिंग की है नैक के काम में गति आयी है. नैक कमेटी को काम करने के लिए दबाव भी दिया जा रहा है. एक्रिडेशन समाप्त होने पर कॉलेज का नुकसान होगा. जल्द नैक की ओर से वर्कशॉप आयोजित होगा.
प्रो सुधा ओझा, प्राचार्या
हमारी ओर से एक्यूआर रिपोर्ट जमा कर दी गयी है. दिसंबर में जब नैक का पोर्टल खुलेगा, तो एसएसआर रिपोर्ट को जमा कर दिया जायेगा. आइक्यूएसी कमेटी की ओर से इसके लिए काम जारी है.
डॉ मीना सिन्हा, आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर

Next Article

Exit mobile version