पटना : बांसघाट पर कफन बेचने वालों में मारपीट, एक को मारी गोली

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांसघाट विद्युत शव दाह गृह के पास कफन व दाह संस्कार का अन्य सामान बेचने वाले दुकानदार अवधेश साहू (38) को पड़ोसी दुकानददार ने गोली मार दी है. गोली उसके दाहिने जंघे में लगी है. घटना के बाद गोली मारने का आरोपित उदय गोप और उसका सगा भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 9:00 AM
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांसघाट विद्युत शव दाह गृह के पास कफन व दाह संस्कार का अन्य सामान बेचने वाले दुकानदार अवधेश साहू (38) को पड़ोसी दुकानददार ने गोली मार दी है.
गोली उसके दाहिने जंघे में लगी है. घटना के बाद गोली मारने का आरोपित उदय गोप और उसका सगा भाई अजय गोप फरार हैं. वहीं घायल अवधेश को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने उदय गोप के दुकान पर छापेमारी की.
इस दौरान दुकान के पीछे छुपायी गयी दो बाेरी शराब बरामद की गयी है. दरअसल उदय कफन दुकना की आड़ में शराब भी बेचता था. अवधेश का आरोप है कि उदय और अजय दोनों मिलकर बांसघाट पर रंगदारी वसूलते हैं.
दअरसल उदय गोप मंदिरी का रहने वाला है. उदय और उसका भाई अजय गोप कफन व अन्य सामाग्री की दुकान चलाते हैं. अवधेश की भी बगल में दुकान है. दिनभर की बिक्री के बाद शाम को एक साथ बैठकर खाते-पीते हैं. सूत्रों कि मानें तो सोमवार की शाम भी यह लोग साथ में खा-पी रहे थे.
इस दौरान किसी बात को लेकर उदय और अवधेश में विवाद हो गया. इस पर उदय और उसके भाई अजय ने मिलकर अवधेश को मारापीटा. इस दौरान उदय ने अवधेश को गोली मार दी. हालांकि अवधेश खतरे से बाहर है. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अवधेश के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, दोनों भाईयों की तलाश की जा रही है. अवधेश ने आरोप लगाया है कि दोनों भाई शराब भी बेचते हैं और रंगदारी वसूलते हैं.
थाने से चंद दूर बिक रही थी शराब
इस वारदात के बाद यह साफ हो गया है कि बुद्धा कॉलोनी थाने से चंद कदम दूरी पर शराब बेची जा रही थी, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. घटना के पीछे भी कहीं न कहीं से शराब बेचे जाने का ही मामला है. हालांकि जांच चल रही है. जिस तरह से शराब की बरामदगी हुई है, उससे साफ है कि बड़े पैमाने पर यहां पर शराब की बिक्री की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version