पटना : मतदान के पहले वोट डालेंगे चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मी

पटना : लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले अफसर व कर्मचारियों को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं होगी. ऐसे अधिकारी व कर्मचारी अपना वोट घोषित चुनाव तिथि से पहले ही डाल लेंगे. इसके बाद चुनाव कराने के लिए रवाना होंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई दौर का प्रशिक्षण होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 9:02 AM
पटना : लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले अफसर व कर्मचारियों को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं होगी. ऐसे अधिकारी व कर्मचारी अपना वोट घोषित चुनाव तिथि से पहले ही डाल लेंगे. इसके बाद चुनाव कराने के लिए रवाना होंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई दौर का प्रशिक्षण होता है. प्रशिक्षण के अंतिम दिन या नाम वापसी के अंतिम तिथि के बाद ऐसे कर्मचारी वोट डालेंगे, जिन्हें चुनाव ड्यूटी में जाना होगा. ऐसे कर्मचारियों-अधिकारियों से फाॅर्म-12 भरवाया जायेगा. इसके माध्यम से इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (इडीसी) मिलेगा. इसके बाद इनके लिए बैलट पेपर जारी होगा. मौके पर ही निर्धारित अधिकारी की देखरेख में वोटिंग करायी जायेगी. इसके बाद मतपेटी सील करके स्ट्रांग रूम भेज दिया जायेगा. चुनाव पूरा होने के बाद एक साथ गिनती की जायेगी, जिसमें इन मतपेटियों को भी शामिल किया जायेगा.
इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर तरह के कर्मचारी और अधिकारी इसमें शामिल हो सकते हैं. चालक, पुलिस जवान, अर्दली आदि को भी यह सुविधा मिलेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि वोटिंग को लेकर आयोग सचेत है.
हर शख्स को मतदान करने का मौका दिया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया के तहत वोटिंग की जा सकती है. चुनाव ड्यूटी करने वालों के लिए भी सुविधा है. फाॅर्म-12 भरकर मतदान किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version