पटना : दो मार्च को पीएमसीएच सुपर स्पेशियलिटी का शिलान्यास

पटना : पीएमसीएच परिसर में 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का दो मार्च को शिलान्यास होगा. मंगलवार को पीएमसीएच के 94 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आगे कहा कि 5500 बेड लगभग 5500 करोड़ की लागत से बनाने के प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 9:11 AM
पटना : पीएमसीएच परिसर में 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का दो मार्च को शिलान्यास होगा.
मंगलवार को पीएमसीएच के 94 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आगे कहा कि 5500 बेड लगभग 5500 करोड़ की लागत से बनाने के प्रस्ताव को मैंने पहले ही कैबिनेट से स्वीकृत करवा दिया है. अब हम उसके निर्माण प्रक्रिया में हैं और टेंडर की ओर बढ़ रहे हैं.
कुछ महीनों बाद होने वाले चुनाव के आचार संहिता लागू होने के कारण इसके निर्माण में थोड़ी देर भी हो सकती है पर हम उसे जल्द पूरा करने की कोशश करेंगे. उन्होंने समारोह स्थल पर उपस्थित डॉक्टरों से यह भी कहा कि सम्मिलित प्रयास के द्वारा संस्थान को फिर से उसी स्तर पर पहुंचाना है जब यह पूर्वी भारत का सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज हुआ करता था.
उन्होंने कॉलेज के छात्रों को स्थापना दिवस के अवसर पर आइजीआइएमएस के तर्ज पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन करने की सलाह देते हुए उसमें मदद देने का भी वायदा किया. प्राचार्य रामजी प्रसाद सिंह ने कहा कि 18 से 24 फरवरी तक विभिन्न सोसाइटी का सत्र आयोजित होगा. 24 को वैज्ञानिक सत्र का भी आयोजन होगा और उसी दिन एमबीबीएस और पीजी टॉपरों को गोल्ड मेडल देंगे.
न्यूरोसर्जन डॉ एके अग्रवाल ने छात्रों के बेहतर आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि उन सब में विलक्षण क्षमता है जो ऐसे अवसर पर सामने आती है. डॉ एनपी नारायण ने कहा कि यहां के डॉक्टर देश के हर कोने में अपनी सेवा दे रहे हैं. हमें सरकार के द्वारा दिये जा रहे संसाधनों को सदुपयोग करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version