पुलवामा हमला : शहीद संजय सिन्हा के घर पहुंचे सांसद पप्पू यादव, बंधाया ढांढस

पटना: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मसौढ़ी के जवान संजय कुमार सिन्हा के परिवार वालों से मिल कर आज मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने नकद एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की. साथ ही शहीद की पत्नी, माता-पिता से मिलकर मधेपुरा सांसद ने अश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में वो पूरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 4:49 PM

पटना: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मसौढ़ी के जवान संजय कुमार सिन्हा के परिवार वालों से मिल कर आज मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने नकद एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की. साथ ही शहीद की पत्नी, माता-पिता से मिलकर मधेपुरा सांसद ने अश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में वो पूरी तरह से उनके परिवार के साथ हैं. इसके अलावा मेडिकल की तैयारी कर रहे शहीद संजय के एक मात्र पुत्र ओमप्रकाश का मेडिकल में दाखिला और उनकी बेटी की शादी का खर्चा उठाने की बात कही.

इससेपूर्व कल सांसद पप्‍पू यादव ने भागलपुर के शहीद रतन कुमार ठाकुर के परिजनों से मिलकर भी एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी और उनके बच्‍चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला करवाने की आश्‍वासन दिया था.वहींआज पप्‍पू यादव मसौढ़ी पहुंच कर शहीद सीआरपीएफ के हेड कांस्‍टेबल संजय कुमार सिन्हा की तस्‍वीर पर माल्‍यार्पण कर नम आखों से श्रद्धांजलि दी.

पप्पू यादव ने पुलवामा की घटना पर इंटेलिजेंस पर भी सवाल खड़े किये और पूछा कि आखिर हमारा इंटेलिजेंस इतना कमजोर क्‍यों है. और जब अमेरिका ने 15 दिन पहले ही आगाह कर दिया था, तब क्‍यों सतर्कता नहीं बरती गयी. उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षा एजेंसी की चूक का ही यह परिणाम है. उन्‍होंने इस घटना की जांचकरायेजाने की मांगकरतेहुए कहा, घर के भेदी को बेनाकब कर सफाया होना चाहिए. आज पूरा देश सरकार के साथ है.

Next Article

Exit mobile version