राशन कार्ड नहीं मिलने पर लाभार्थियों का हंगामा पार्षद को बंधक बनाया
पटना सिटी: शनिवार को वार्ड संख्या 60 में बनाये गये केंद्र चिल्ड्रेन पार्क सामुदायिक भवन में राशन कार्ड लेने पहुंची लाभार्थियों की टोली ने वहां किसी को नहीं पाकर हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच सूचना पाकर पहुंचे वार्ड पार्षद बलराम चौधरी को लोगों ने बंधक बना लिया और खरी- खरी सुनायी. काफी प्रयास के […]
पटना सिटी: शनिवार को वार्ड संख्या 60 में बनाये गये केंद्र चिल्ड्रेन पार्क सामुदायिक भवन में राशन कार्ड लेने पहुंची लाभार्थियों की टोली ने वहां किसी को नहीं पाकर हंगामा शुरू कर दिया.
इसी बीच सूचना पाकर पहुंचे वार्ड पार्षद बलराम चौधरी को लोगों ने बंधक बना लिया और खरी- खरी सुनायी. काफी प्रयास के बाद पार्षद ने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि वह उनके हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरेंगे. इसके बाद आक्रोशित भीड़ को समझा – बुझा कर शांत कराया. हंगामे पर उतरे लाभार्थियों का कहना था कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निगम की ओर से शनिवार को वार्ड में राशन कार्ड वितरण होना था, लेकिन कोई नहीं पहुंचा.
कुछ इसी तरह की स्थिति वार्ड संख्या 59 में भी बनी थी. इस वार्ड में भी शनिवार को बनाये गये केंद्र एमएए हाइस्कूल, गुजरी बाजार में राशन कार्ड वितरण होना था. कार्ड लेने पहुंचे लोग वहां पर कार्ड वितरण कार्य स्थगित होने की सूचना पढ़ कर आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे पर उतरे लोग पार्षद मुमताज जहां के तारणी प्रसाद लेन स्थित आवास पहुंचे और प्रदर्शन किया.