पीएमसीएच में पेड़ गिरा, स्टाफ की मौत

पटना: पीएमसीएच परिसर में शनिवार की सुबह एक विशाल पेड़ के अचानक गिरने से अस्पताल के कर्मी राजेंद्र राम (50 वर्ष) की मौत हो गयी. पेड़ सीधे उनके शरीर पर गिरा, जिससे कंधे की हड्डी टूट गयी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पेड़ हरा था, मगर उसकी जड़ें कमजोर हो गयी थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 8:30 AM

पटना: पीएमसीएच परिसर में शनिवार की सुबह एक विशाल पेड़ के अचानक गिरने से अस्पताल के कर्मी राजेंद्र राम (50 वर्ष) की मौत हो गयी. पेड़ सीधे उनके शरीर पर गिरा, जिससे कंधे की हड्डी टूट गयी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पेड़ हरा था, मगर उसकी जड़ें कमजोर हो गयी थीं. पीएमसीएच के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में पैक र्स के पद पर तैनात राजेंद्र महेंद्रू घाट में रहते थे. सुबह ड्यूटी के लिए निकले थे. वह माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पीछेवाले रास्ते से आ रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद विशाल पेड़ गिर पड़ा. इससे तेज आवाज हुई और आसपास के लोग वहां जुट गये. लोगों ने देखा कि राजेंद्र पेड़ के नीचे दबे हुए हैं. उन्हें तत्काल वहां से निकाल कर इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. राजेंद्र के दो बेटे और तीन बेटियां हैं.

घटना सुबह में हुई, वरना बड़ा हादसा होता : शनिवार को जो पेड़ बिना आंधी-तूफान के गिरा, वह माइक्रोबॉयोलाजी विभाग के पीछे और पोस्टमार्टम हाउस जानेवाले रास्ते के बीच था. अक्सर इसके नीचे पोस्टमार्टम कराने के लिए आनेवाले मृतकों के परिजन छांव के लिए खड़े होते थे. यह संयोग था कि घटना सुबह में हुई, वरना अनहोनी हो सकती थी.

Next Article

Exit mobile version