पटना : सनी लियोन को टॉपर बनाने के जिम्मेदारों पर पीएचइडी करेगा कार्रवाई
पटना : प्रभात खबर में ‘बिहार में जूनियर इंजीनियर की नौकरी करेंगी सनी लियोन!’ शीर्षक से बुधवार को छपी खबर ट्विटर, फेसबुक से लेकर वेब और टीवी मीडिया तक में सैंकड़ों बार शेयर होती रही. पीएचइडी मंत्री विनोदानंद झा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है. मेरिट लिस्ट […]
पटना : प्रभात खबर में ‘बिहार में जूनियर इंजीनियर की नौकरी करेंगी सनी लियोन!’ शीर्षक से बुधवार को छपी खबर ट्विटर, फेसबुक से लेकर वेब और टीवी मीडिया तक में सैंकड़ों बार शेयर होती रही.
पीएचइडी मंत्री विनोदानंद झा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है. मेरिट लिस्ट में सनी लियोन को टॉपर बनाने वाले जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई करेंगे. खबर में बताया गया था कि राज्य के लोक पीएचइडी में जूनियर इंजीनियर की मेरिट लिस्ट में सनी लियोन कुल 98.5 स्कोर कर टॉप पर है.