पटना : वाम दलों का 26 को नागरिक मार्च, दो मार्च को होगा आंदोलन
पटना : वाम दलों की संयुक्त बैठक बुधवार को माकपा के राज्य कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्य सचिव अवधेश कुमार ने की. इसमें वाम दलों के नेताओं ने पुलवामा घटना के बाद भाजपा-आरएसएस द्वारा राज्य भर में उन्माद पैदा करने की कोशिशों की निंदा की और इसे शहीदों का अपमान बताया. उन्होंने कहा […]
पटना : वाम दलों की संयुक्त बैठक बुधवार को माकपा के राज्य कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्य सचिव अवधेश कुमार ने की. इसमें वाम दलों के नेताओं ने पुलवामा घटना के बाद भाजपा-आरएसएस द्वारा राज्य भर में उन्माद पैदा करने की कोशिशों की निंदा की और इसे शहीदों का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि शहादत के सम्मान में अमन-भाईचारे के सवाल पर 26 फरवरी को राज्य भर में नागरिक मार्च वाम दलों की पहल पर विभिन्न संगठनों-देशभक्त नागरिकों की ओर से निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर दो मार्च को राज्य भर में आंदोलन की घोषणा की.
बैठक में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, धीरेंद्र झा, सीपीआइ के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, रामनरेश पांडेय, विजय नारायण मिश्र और भाकपा-माले नेता गणेश शंकर सिंह उपस्थित थे.