पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के नये भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में आज कहा कि राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ देने का फैसला ले लिया है. इस पर 528 करोड़ सालाना अतिरिक्त खर्च आयेगा. इनके एरियर पर 872 करोड़ खर्च होंगे. रिटायर्ड शिक्षकों को यूजीसी का निर्णय आने के बाद ही सातवां वेतनमान का लाभ मिलेगा.
सुशील मोदी ने कहा कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ दिया जायेगा. विश्वविद्यालय व कॉलेजों के लिए गैरशैक्षणिक कर्मियों की नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग से करायी जायेगी.
डिप्टी सीएम ने कहा कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय को शोध केंद्र के रूप में स्थापित करना सबसे बड़ी चुनौती है. कुलपति इसके लिए खासतौर से मेहनत करें. अमेरिका में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय शोध केंद्र के रूप में विकसित हैं. इसलिए सबसे ज्यादा नोबेल पुरस्कार भी मिलते हैं. अब तक सिर्फ 12 भारतीय और भारतीय मूल के लोगों को नोबेल पुरस्कार मिले हैं. इनमें पांच ही भारत के नागरिक हैं, शेष के पास विदेशी नागरिकता है.