पटना : सेवानिवृत्त आइएएस नवीन कुमार की अध्यक्षता में राज्य वित्त आयोग का गठन

पटना : राज्य सरकार ने षष्ठम राज्य वित्त आयोग के गठन की घोषणा कर दी है. रिटायर्ड आइएएस अधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में गठित इस आयोग में 1999 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी नवीन चंद्र झा और आद्री के डॉ प्रभात प्रसाद घोष को सदस्य बनाया गया है. वित्त विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 8:34 AM
पटना : राज्य सरकार ने षष्ठम राज्य वित्त आयोग के गठन की घोषणा कर दी है. रिटायर्ड आइएएस अधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में गठित इस आयोग में 1999 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी नवीन चंद्र झा और आद्री के डॉ प्रभात प्रसाद घोष को सदस्य बनाया गया है. वित्त विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
यह आयोग 31 जनवरी 2020 तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी. यह आयोग पंचायतों, जिला परिषद, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के अलावा नगर पालिकाओं, नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करेगी.
इनके लिए उचित राशि की अनुशंसा भी करेगी. आयोग सभी स्तर के पंचायतों और नगर निकायों के बीच उनके अनुपात के अनुसार राशि का वितरण करने से संबंधित भी अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा. आयोग की जिम्मेदारी पंचायतों और नगर पालिकाओं को सौंपी जाने वाली या उनके स्तर से वसूले जाने वाले कर, शुल्क और फीस के निर्धारण की भी होगी.

Next Article

Exit mobile version