दानापुर : यात्री से 24 हजार रुपये, मोबाइल व एटीएम कार्ड ले उड़े

दानापुर : दानापुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों से ठगी करने वाले गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी है. ये लोग यात्रियों को झांसे में लेकर स्‍टेशन के कुछ दूर ले जाने के बाद अपना शिकार बना डालते हैं. ऐसे ही गिरोह का शिकार नालंदा के गिरियक निवासी वीरेंद्र कुमार बन गये. बदमाश उनको झांसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 8:37 AM
दानापुर : दानापुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों से ठगी करने वाले गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी है. ये लोग यात्रियों को झांसे में लेकर स्‍टेशन के कुछ दूर ले जाने के बाद अपना शिकार बना डालते हैं.
ऐसे ही गिरोह का शिकार नालंदा के गिरियक निवासी वीरेंद्र कुमार बन गये. बदमाश उनको झांसे में लेकर साढ़े दस हजार नकद, एटीएम कार्ड व मोबाइल लेकर भाग निकले. यही नहीं बदमाशों ने उनसे एटीएम कार्ड का पिन पूछ 14 हजार रुपये की निकासी भी कर ली. इस बाबत पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि नागपुर से आ रहे थे. दानापुर स्‍टेशन पर ट्रेन से उतरे थे. इसी बीच एक आदमी आया और पूछा कि कहां जाना है. जब उन्होंने नवादा जाने को कहा, तो उसने भी कहा कि उसे भी नवादा जाना है यह कहते हुए अपनी गाड़ी पर बैठा लिया. गाड़ी में चालक समेत तीन लोग बैठे थे.
वे लोग गाड़ी लेकर रूपसपुर के रामजयपाल नगर के समीप पहुंचे, तो उनसे साढ़े दस हजार रुपये, दो एटीएम कार्ड एवं मोबाइल छीन लिया और गाड़ी से उतार कर भाग निकले. इसी बीच जालसाजों ने उनसे एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी धोखे से पूछ लिया था. इसके बाद एटीएम कार्ड से उसके खाते से चौदह हजार रुपये की निकासी भी कर ली. थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version