खुसरूपुर : बाइक पर सवार थे चार युवक सड़क हादसे में एक की मौत

खुसरूपुर : एसएच 106 पर सालिमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा गांव के समीप ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गुरुवार की दोपहर की है. खुसरूपुर थाना के मोसिमपुर गांव के शैलेंद्र सिंह का पुत्र राकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 8:37 AM
खुसरूपुर : एसएच 106 पर सालिमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा गांव के समीप ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना गुरुवार की दोपहर की है. खुसरूपुर थाना के मोसिमपुर गांव के शैलेंद्र सिंह का पुत्र राकेश कुमार तीन अन्य साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार हो बख्तियारपुर प्रखंड के सैदपुर गांव के लिए चला था. इसी बीच कस्बा गांव के गड़ेरिया टोले के समीप विपरीत दिशा से रहे ट्रैक्टर व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी.
दुर्घटना में राकेश (16) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घायलों का इलाज खुसरूपुर के एक निजी क्लिनिक में हुआ और फिर वहां से उनके परिजन इलाज के लिए पटना ले कर चले गये. सालिमपुर थानाप्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन शव लेकर चले गये थे.
पुलिस ने घटना स्थल से ट्रैक्टर और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. घायलों में रंजीत कुमार (18) कायमपुर, दिलीप कुमार (16) मोसिमपुर, बादल कुमार (16) गनीचक का रहने वाले बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version