पटना : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 11 परीक्षार्थी निष्कासित
अंग्रेजी का पेपर देकर परीक्षा केंद्रों से मुस्कुराते निकले बच्चे, चुस्त-दुरुस्त दिखी व्यवस्था पटना : मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को पहले दिन दोनों पालियों समूचे प्रदेश में 11 परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. ये परीक्षार्थी कुल सात जिलों से पकड़े हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गया से […]
अंग्रेजी का पेपर देकर परीक्षा केंद्रों से मुस्कुराते निकले बच्चे, चुस्त-दुरुस्त दिखी व्यवस्था
पटना : मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को पहले दिन दोनों पालियों समूचे प्रदेश में 11 परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. ये परीक्षार्थी कुल सात जिलों से पकड़े हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गया से दो, वैशाली से दो, जमुई से दो, सीवान से दो, औरंगाबाद से एक, अरवल से एक और सारण से एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं.
चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक मुंगेर जिले में तीन और गया जिले में एक को किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. इस प्रकार दोनों पालियों में दो जिलों में चार व्यक्तियों को किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है.
डीएम ने किया निरीक्षण : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को डीएम कुमार रवि औचक निरीक्षण करने आदर्श परीक्षा केंद्र बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे. निरीक्षण के दौरान केंद्र पर डीएम ने बताया कि केंद्र पर नेत्रहीन व दिव्यांग छात्राएं भी परीक्षा दे रही हैं, जिन्हें 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.
अंग्रेजी के पेपर में 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों से परीक्षार्थियों के चेहरे खिल गये. केंद्रों से निकल रहे परीक्षार्थियों से प्रश्नों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पेपर अच्छा गया. विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार पेपर तुलनात्मक रूप में संतुलित रहे. बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा केंद्रों पर अगर परीक्षार्थी मूल्यवान चीज ले जाते हैं और वह चीज खो जाती है तो उसके खाेने की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्षों की नहीं होगी.
बोर्ड अध्यक्ष ने राजधानी के परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
गुरुवार को बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की शांतिपूर्ण शुरुआत हुई. 21 फरवरी को दोनों पालियों में प्रदेश के 1,418 परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित की गयी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर समेत जिलों में जिला अधिकारी तक ने परीक्षा संचालन का मुआयना किया. परीक्षा आयोजन के संबंध में कहीं से भी अप्रिय घटनाक्रम सामने नहीं आया है. पूरे राज्य में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने आज परीक्षा दी. राजधानी में भी मैट्रिक परीक्षा का आयोजन कुल 74 परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में हुआ.
हालांकि परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर के दायरे से बाहर परीक्षार्थियों के परिजनों को हटाने के लिए सख्ती करनी पड़ी. पटना जिले में 74 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन अंग्रेजी का पेपर बेहद अच्छा रहा. यही वजह है कि अधिकतर बच्चे परीक्षा केंद्रों से मुस्कुराते हुए निकले. हालांकि परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी की गयी.
नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केंद्राें का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्राधीक्षकों और दंडाधिकारियों के साथ परीक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की. नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये.
इस दौरान अध्यक्ष ने सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों से भी प्री-प्रिंटेड उत्तर पुस्तिकाओं एवं ओएमआर आधारित उत्तर पत्रकों आदि के संबंध में जरूरी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों से परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र न ज्यादा कठिन है न ज्यादा सरल.
सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आज
परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों पालियों में 80 अंकों के सामाजिक विज्ञान विषय (इतिहास- भूगोल-नागरिक शास्त्र) की परीक्षा होगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 01:45 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक चलेेगी.