पटना : चित्रगुप्त नगर के साइबर कैफे में छापेमारी, रेल टिकट दलाल गिरफ्तार
पटना : गुरुवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ को सूचना मिली कि चित्रगुप्त नगर स्थित साइबर कैफे में इ-टिकट दलाली का खेल चल रहा है. इस सूचना के आधार पर टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर कश्यप के नेतृत्व में गठित टीम छापेमारी की, जिसमें 16 इ-टिकट जब्त किया गया. इ-टिकट बरामद होते ही कैफे […]
पटना : गुरुवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ को सूचना मिली कि चित्रगुप्त नगर स्थित साइबर कैफे में इ-टिकट दलाली का खेल चल रहा है. इस सूचना के आधार पर टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर कश्यप के नेतृत्व में गठित टीम छापेमारी की, जिसमें 16 इ-टिकट जब्त किया गया.
इ-टिकट बरामद होते ही कैफे संचालक कपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया और रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इंस्पेक्टर आरआर कश्यप ने बताया कि 33 हजार 910 रुपये के 16 अग्रिम इ-टिकट के साथ साथ कंप्यूटर और अन्य सामान जब्त किया गया है. गिरफ्तार संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.