पटना : अनुच्छेद 370 पर मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने शनिवार को कहा है कि हर पार्टी का अलग-अलग मत होता है. जदयू का यह स्टैंड पहले से ही है. इसमें कोई नयी बात नहीं है. केंद्र सरकार आपसी सहमति के बिना कोई निर्णय नहीं लेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल इस तरह की कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें :अलकतरा घोटाला में बिहार के पूर्व मंत्री व RJD विधायक को पांच साल की सजा और 20 लाख रुपये जुर्माना
यह भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर शेल्टर होम : ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु समेत सात आरोपितों को भेजा गया दिल्ली
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में व्यवसायी नरेंद्र सिंह के पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म नहीं किया जा सकता है. इसका संविधान में प्रावधान है. आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए अनुच्छेद 370 को हटाने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें :चार लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, नौकरी की मांग को लेकर जाम की सड़क, आगजनी की
यह भी पढ़ें :औरंगाबाद : पैर बांध कर अपराधियों ने अधेड़ की पीट-पीट कर की हत्या