पटना : युवा उद्यमी कुटीर उद्योग में निवेश करें, तो गांवों में भी उद्योग का माहौल बनेगा. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके लिए सरकार हर स्तर पर मदद करने को तैयार है. ये बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को दो दिवसीय बिहार उद्यमिता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
बिहार उद्यमी संघ द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि सूबे में बाहर से निवेश करने की जरूरत नहीं है. बड़े उद्योग के प्रस्ताव तो आ रहे हैं, लेकिन सरकार जमीन नहीं दे पा रही है. ऐसी स्थिति में कुटीर उद्योग के अलावा एग्रो आधारित उद्योग की अधिक जरूरत है. उन्होंने प्रवासियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र की तकनीक को लेकर युवाओं का प्रशिक्षण दें और सफल होने के गुर बताएं.