पटना : कुटीर उद्योग में निवेश करें युवा उद्यमी, गांवों में भी बनेगा माहौल

पटना : युवा उद्यमी कुटीर उद्योग में निवेश करें, तो गांवों में भी उद्योग का माहौल बनेगा. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके लिए सरकार हर स्तर पर मदद करने को तैयार है. ये बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को दो दिवसीय बिहार उद्यमिता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2019 3:28 AM

पटना : युवा उद्यमी कुटीर उद्योग में निवेश करें, तो गांवों में भी उद्योग का माहौल बनेगा. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके लिए सरकार हर स्तर पर मदद करने को तैयार है. ये बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को दो दिवसीय बिहार उद्यमिता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.

बिहार उद्यमी संघ द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि सूबे में बाहर से निवेश करने की जरूरत नहीं है. बड़े उद्योग के प्रस्ताव तो आ रहे हैं, लेकिन सरकार जमीन नहीं दे पा रही है. ऐसी स्थिति में कुटीर उद्योग के अलावा एग्रो आधारित उद्योग की अधिक जरूरत है. उन्होंने प्रवासियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र की तकनीक को लेकर युवाओं का प्रशिक्षण दें और सफल होने के गुर बताएं.

सफल उद्यमियों को सम्मानित किया
बिहार उद्यमी संघ के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि बीइए राज्य में हाशिये पर पड़े समुदायों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहा है. बीइए इस बार कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा की बेहतरी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर काम कर रहा है.
मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में सफल उद्यमियों को सम्मानित किया गया. कॉफी टेबल बुक को विमोचन भी किया गया. बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के निदेशक एके नायक, अभिनेता प्रभाकर शरण, जदयू के युवा अध्यक्ष संजय कुमार इएआइ के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version