पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राजद पर हमला करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि राजद के राजकुमारों (तेजस्वी और तेज प्रताप) ने माता-पिता से बिना प्रमाण के आरोप लगाना, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना और गरीबों को धोखा देकर बेनामी संपत्ति बनाना सीखा है.
इसलिए वे मेरे स्वामित्व वाले किसी कथित होटल की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. यदि वे आरोप सिद्ध नहीं कर पाये, तो क्या पटना में 750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला मॉल मेरे नाम करेंगे. कांग्रेस और राजद के लोग केवल झूठ के दुष्प्रचार की राजनीति करने में लगे हैं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि बिहार में राजद सरकार के समय हुए अलकतरा घोटाले में तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री इलियास हुसैन समेत सात लोगों को सीबीआइ की अदालत ने 5-5 साल की कैद की सजा सुनायी है और 20 से 60 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है.
सत्ता का दुरुपयोग कर जनता को लूटने वालों को जिस दिन रांची में सजा सुनायी गयी, उधर राजद का एक विधायक दिल्ली में कारतूस के साथ पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि 22 साल में भी जिस दल का आपराधिक चरित्र नहीं बदला, वह किस मुंह से गरीबों के नाम पर वोट मांगता है.