पटना : एनडीए नेताओं ने तीन मार्च की रैली के लिए संकल्प रथ को किया रवाना

पटना : राजधानी के गांधी मैदान में तीन मार्च को होने वाली रैली के लिए राज्य भरमें प्रचार-प्रसार के लिए एनडीए नेताओं ने शुक्रवार को प्रदेश जदयू कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर संकल्प रथ को रवाना किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2019 3:51 AM

पटना : राजधानी के गांधी मैदान में तीन मार्च को होने वाली रैली के लिए राज्य भरमें प्रचार-प्रसार के लिए एनडीए नेताओं ने शुक्रवार को प्रदेश जदयू कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर संकल्प रथ को रवाना किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, राजीव रंजन सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. इसमें राज्य के हर गांव और पंचायत से लोग जुटेंगे. केवल पटना से ही करीब एक लाख लोग होंगे. उन्होंने कांग्रेस की पिछली रैलियों को नुक्कड़ सभा बताते हुए कहा कि यदि अनंत सिंह ने लोगों को नहीं बुलाया होता तो रैली में लोग ही नजर नहीं आते.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह राज्य के लोगों के लिए मॉडल रैली होगी. इसमें नीतीश सरकार के 13 साल के कामकाज का असर दिखेगा. वहीं, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस विशाल रथ के माध्यम से राज्य के लोगों को नीतीश कुमार के पिछले 13 साल के काम-काज और उपलब्धियों को बताने व आगामी रैली में आने की अपील की जायेगी.
आयोजन के दौरान टूटा मंच
संकल्प रथ रवाना करने के लिए जदयू प्रदेश कार्यालय के बाहर दो मंच बनाये गये थे. जिस मंच पर दूसरी पंक्ति के नेता खड़े थे, वह टूट गया और करीबअाधा दर्जन नेता उस पर से गिर गये. उन्हें हल्की चोट आयी. वहीं, दूसरा मंच सुरक्षित रहा.

Next Article

Exit mobile version