पटना/मोकामा : बिहारके मोकामा शेल्टर होम से फरारहुई सभी सात लड़कियों को आज देर शाम दरभंगा से बरामदकरलियागया. फरार हुई लड़कियां मोकामा में ग्रिल तोड़कर फरार हुई थी. घटना के चौबीस घंटे के भीतर पुलिस की टीम ने फरार लड़कियोंकी बरामदगी में कामयाबी हासिल की है.
जानकारी के मुताबिक, एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस दरभंगा और मधुबनी में छापेमारी कर रही थी. आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह फिलहाल दरभंगा में ही है और बरामद सभी लड़कियों को मोकामा लाने का प्रयासहो रहा है. दरभंगा के बेनीपुर के शकतपुर गांव से बरामद की गयी है.
गौर होकि मोकामा में सरकार द्वारा वित्तपोषित एक आश्रय गृह से सात नाबालिग लड़कियां शनिवार सुबहतीनबजे से साढ़ेतीन बजे के बीच खिड़की की ग्रिल काटकर भाग गयीं. सरकारी वित्तपोषित इस आश्रय गृह को नजरथ हॉस्पिटल सोसायटी चलाती है. यहां उनके हिंसक व्यवहार का इलाज चल रहा था. पुलिस महकमे में इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया था. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सभी लड़कियों की बरामदगी कर ली है.
राजीव नगर शेल्टर होम से भी फरार हुई थी संवासिनी
30 अगस्त 2018 को पटना के राजीवनगर शेल्टर होम से भी तीन संवासिनी फरार हो गयी थी. हालांकि बाद में उन्हें खोज लिया गया था. संवासिनों को भगाने के आरोप में बनारसी नाम के व्यक्ति को पुलिस ने जेल भेजा था. इसके अलावा अगस्त में ही दो संवासिनी की मौत हो गयी थी. इस मामले में संचालिका मनीषा दयाल को लापरवाही के आरोप में जेल भेजा गया था. हालांकि, वह मनीषा दयाल अब जमानत पर हैं.
ये भी पढ़ें… मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला : साकेत अदालत में सोमवार से शुरू होगी सुनवाई