डायरिया रोग से नौ लोग आक्रांत, अस्पताल में भरती
दानापुऱ: ऊमस भरी गरमी व दूषित पेयजल के कारण नगर में डायरिया रोग का प्रकोप बढ़ रहा है. पिछले 30 घंटे के अंदर अनुमंडलीय अस्पताल में डायरिया रोग से ग्रसित नौ लोगों को इलाज के लिए भरती कराया गया. ग्रसित रोगियों में बीबीगंज चीकटोली के रजा परवीन, मैनपुरा के अजय सिंह ,लीना सिन्हा, अवस्थी घाट […]
दानापुऱ: ऊमस भरी गरमी व दूषित पेयजल के कारण नगर में डायरिया रोग का प्रकोप बढ़ रहा है. पिछले 30 घंटे के अंदर अनुमंडलीय अस्पताल में डायरिया रोग से ग्रसित नौ लोगों को इलाज के लिए भरती कराया गया. ग्रसित रोगियों में बीबीगंज चीकटोली के रजा परवीन, मैनपुरा के अजय सिंह ,लीना सिन्हा, अवस्थी घाट के अभिषेक कुमार नंद, दानापुर कीअनिता देवी , प्रीति कुमारी, ब्यापुर की संगीता देवी , आसोपुर के अंशु कुमार व एक अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.अस्पताल के डॉ अजय कुमार ने बताया कि प्रचंड गरमी में डायरिया रोग का प्रकोप फैलता है. इस रोग से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि बासी , तैलीय व मसालेदार भोजन, दूषित पेयजल का सेवन करने से बचें.