24 घंटे चलेंगे संप हाउस
निगम प्रशासन ने बनायी जलजमाव से निबटने की योजना अधिकारियों और कर्मियों का बना ड्यूटी चार्ट पटना : मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए निगम प्रशासन ने रूप रेखा तैयार की है. इसको लेकर नगर निगम के अंचल पदाधिकारी, कर्मचारी और बिहार राज्य जलपर्षद (बीआरजेपी) पदाधिकारी व कर्मचारियों […]
निगम प्रशासन ने बनायी जलजमाव से निबटने की योजना
अधिकारियों और कर्मियों का बना ड्यूटी चार्ट
पटना : मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए निगम प्रशासन ने रूप रेखा तैयार की है. इसको लेकर नगर निगम के अंचल पदाधिकारी, कर्मचारी और बिहार राज्य जलपर्षद (बीआरजेपी) पदाधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गयी है.
संपिंग हाउस को भी किया गया दुरुस्त : निगम क्षेत्र में जल निकासी के लिए 36 स्थानों पर संपिंग हाउस हैं. जिनके माध्यम से पानी की निकासी होतीहै. इन सभी संपिंग हाउस को दुरुस्त किया गया और बारिश के दौरान 24 घंटे संप चालू रखने का निर्देश दिया गया है.
तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए स्टैटिक और मोबाइल दल का गठन किया गया है. इसमें स्टैटिक दल में सहायक व कनीय अभियंता होंगे, जिसकी जिम्मेवारी अपने-अपने पंपिंग हाउस को निर्बाध चालू रखना होगा. वहीं छह मोबाइल दल बनाया गया है, जिसमें रिपेयर गैंग मैन रहेगा. यह गैंग मैन आवश्यक पार्ट्स के साथ जीप पर भ्रमण करेंगे. टीम के प्रभारी सहायक व कनीय अभियंता होंगे.
डीजल पंप की भी व्यवस्था : निगम क्षेत्र के निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या बनती है. इन इलाकों से जल निकासी के लिए पांच व दस हॉर्सपावर के डीजल पंप की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को आदेश दिया है.