कैबिनेट में नहीं भेजा गया माध्यमिक शिक्षकों का प्रस्ताव
पटना : सूबे के माध्यमिक शिक्षकों को तीन माह का बकाया वेतन जुलाई के अंतिम सप्ताह में ही मिलने की संभावना है. वेतन के लिए राशि का प्रस्ताव कैबिनेट को नहीं भेजा गया है. राशि पर सहमति के लिए संचिका वित्त विभाग भेजी गयी है. कैबिनेट से मंजूरी मिल भी जाती है तो उसके बाद संचिका फिर से वित्त विभाग भेजी जायेगी. वित्त विभाग से फाइल लौटने के बाद जिलों में राशि भेजी जायेगी.
कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कम से कम 15 दिन का समय लगेगा. सूबे में करीब 22 हजार माध्यमिक शिक्षक इससे प्रभावित हैं. प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन की राशि को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. उसके बाद संचिका वित्त विभाग भेजी गयी है. जुलाई के दूसरे सप्ताह से पहले राशि शिक्षकों को मिलने के आसार कम हैं. 85 हजार प्रारंभिक शिक्षकों का पिछले तीन से पांच महीने तक का वेतन बकाया है. शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल का दावा है कि एक सप्ताह में ही शिक्षकों के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.