पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय फील्ड में तैनात पुलिस पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली से बहुत संतुष्ट नहीं हैं. जिलों में तैनात एसडीपीओ-डीएसपी संतोषजनक काम नहीं कर रहे हैं. अब एक-एक अफसर के काम की समीक्षा होगी. लापरवाही के लिए निलंबन से लेकर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जायेगी. घोर लापरवाही के मामलों में जेल भी भेजा जायेगा.
आइजी से लेकर डीएसपी स्तर के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर लोकसभा चुनाव, महाशिवरात्रि और होली की तैयारियों की समीक्षा की. फील्ड में नहीं निकले वाले को निलंबन की चेतावनी दी. पुलिस मुख्यालय के आदेश निर्देश डीएसपी और उसके नीचे के अफसरों तक नहीं पहुंचने व रोक के बाद भी बसंत पंचमी पर डीजे बजाये जाने के मामले सामने आने पर नाराजगी प्रकट की. महाशिवरात्रि, होली और लोकसभा चुनाव तीन बड़े आयोजन की समीक्षा मई में की जायेगी.
अधिकारियों द्वारा पेट्रोलिंग में कोताही और जनता से संवाद कायम करने के बजाय अमर्यादित व्यवहार करने पर भी चेतावनी दी. डीजीपी पुलिस इंस्पेक्टरों और चौकीदार दफादारों से सीधा संवाद करेंगे. अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने को असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें.