पटना : तेजस्वी का नया सोच है सरकारी पैसे से विलासिता : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला है. उनका कहना है कि सरकारी पैसे से विलासता तेजस्वी की नयी सोच है. सरकारी बंगले की सज्जा पर जनता के करोड़ों रुपये खर्च करवाने वाले राजद नेता को त्यागी पुरुष बताने पर सवाल किया है. क्या फर्जी कंपनियों […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला है. उनका कहना है कि सरकारी पैसे से विलासता तेजस्वी की नयी सोच है. सरकारी बंगले की सज्जा पर जनता के करोड़ों रुपये खर्च करवाने वाले राजद नेता को त्यागी पुरुष बताने पर सवाल किया है.
क्या फर्जी कंपनियों के जरिये 29 साल की उम्र में 53 बेनामी सम्पत्ति हासिल करना नई सोच और त्याग का सूचक है? क्या राजद की नई सोच में जेपी और कर्पूरी ठाकुर के जीवन की सादगी-ईमानदारी के लिए कोई जगह नहीं बची है? हाल में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जो सरकारी बंगला खाली किया गया, उसकी विलासितापूर्ण सज्जा को लेकर उपमुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या ऐशोआराम के लिए जनता के करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाना नई सोच है?
कोई व्यक्ति निजी शौक और नई सोच को पूरा करने के लिए यदि अपनी वैध कमाई का उपयोग निजी आवास में करे, तो उस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. मोदी ने कहा कि जो लोग सूचना क्रांति को आईटी-वाईटी बताकर नई सोच का मजाक उड़ाते थे और आज भी बुलेट ट्रेन का विरोध करते हैं, उनके लिए नई सोच का पैमाना भी दोहरा है. वे गरीबों-दलितों को विकास की रोशनी से दूर लालटेन युग में रखना चाहते हैं.