व्यवसायी पुरुषोत्तम गुप्ता हत्याकांड : विरोध में शव को सड़क पर रख कारोबारियों ने किया प्रदर्शन
पटना :बिहारके पटना शहर में शनिवार शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने मिठाई व्यवसायीपुरुषोत्तमगुप्ता (50) की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के विरोध में आज पटना में कारोबारियों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान पुरुषोत्तम गुप्ता के शव को सड़क पर रख कर विरोध दर्ज कराया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने […]
पटना :बिहारके पटना शहर में शनिवार शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने मिठाई व्यवसायीपुरुषोत्तमगुप्ता (50) की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के विरोध में आज पटना में कारोबारियों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान पुरुषोत्तम गुप्ता के शव को सड़क पर रख कर विरोध दर्ज कराया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजीकी. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
वहीं जानकारी के मुताबिक, पुरुषोत्तम हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचानकरलिये जाने की बात सामने आ रही है.बतायाजा रहा हैकिफ्रेजर रोडमेंलगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैदहुई है. हालांकि, इस संबंध में अब तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
गौर हो कि मृतक पुरुषोत्तम गुप्ता पटना शहर के न्यू डाकबंगला रोड पर स्थित पाल केक की दुकान के मालिक थे. हत्या की यह वारदात शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे फ्रेजर रोड पर सूर्या अपार्टमेंट के पास हुई जब पुरुषोत्तम अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर न्यू डाकबंगला रोड पर स्थित अपनी दुकान जा रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने बतायाकि प्रथम दृष्टया यह संपत्ति विवाद से जुड़ा मामला नहीं लग रहा है. पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है. मल्लिक ने बताया कि मृतक अपने साथ नकदी नहीं ले जा रहा था, जबकि वह अपने निवास से अपनी दुकान पर जा रहा था.
वहीं मृतक की पत्नी के अनुसार पुरुषोत्तम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने वारदात स्थल से एक कारतूस, एक खाली कारतूस और मृतक की बाइक बरामद की है. मल्लिक ने कहा कि पुलिस तकनीकी सबूतों पर काम कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें… मॉर्निंग वाॅक पर निकले दंपत्ति को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौत